6000mAh बैटरी वाला Tecno Pova स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्ली टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन के 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन की सेल 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन होने के बावजूद कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर दिए हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि टेक्नो पोवा में क्या कुछ है खास। टेक्नो पोवा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। ड्यूल नैनो सिम और 90.4 प्रतिशत के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसके अलावा यहां एक डेडिकेटेड AI लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। यह कैमरा एआई सेल्फी कैमरा, एआई ब्यूटी, नाइट पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, वाइड सेल्फी जैसे कई और शानदार फीचर के साथ आता है। 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन वाले इस फोन में आपको माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। इसमें 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को लगाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट के ड्यूल IC फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/एजीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3oAaC8H

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट