5000mAh बैटरी वाला Vivo Y20 (2021) लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे दमदार फीचर

नई दिल्ली Vivo का नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y20 (2021) लॉन्च हो गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को अभी मलेशिया में लॉन्च किया है। मलेशिया में इसकी कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 11 हजार रुपये है। फिलहाल आइए जानते हैं वीवो के इन नए बजट स्मार्टफोन में क्या कुछ खास ऑफर किया जा रहा है। वीवो Y20 (2021) के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 4जीबी रैम के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने ऐंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड FunTouch OS दिया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ड्यूल सिम स्लॉट वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 801.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं। बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2KKNHck

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट