नई दिल्ली Apple ने iPhone 12 सीरीज को हाल में लॉन्च किया है। इस सीरीज के रिटेल बॉक्स में कंपनी चार्जिंग अडाप्टर नहीं दे रही है। ऐपल का कहना है कि वह प्लैनेट को बचाने को लिए ऐसा कर रहा है। हालांकि, आईफोन 12 के साथ चार्जर न दिए जाने को ने भुनाने की कोशिश की है। शाओमी ने ऐपल आईफोन 12 सीरीज के लिए डेडिकेटेड USB-C पावर डिलिवरी अडाप्टर लॉन्च किया है। यह अडाप्टर 20 वॉट का चार्जिंग ऑफर करता है। 3 नवंबर से शुरू होगी सेल कंपनी ने आईफोन 12 के इस चार्जिंग अडाप्टर को अभी केवल चीन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी कीमत 39 युआन (करीब 434 रुपये) है। इस चार्जर की सेल 3 नवंबर से शुरू होगी। यह चार्जर आईफोन 12 के अलावा दूसरे आईफोन को भी सपॉर्ट करता है। सैमसंग गैलक्सी स्मार्टफोन भी होंगे चार्ज इस चार्जर की खास बात है कि यह Xiaomi 10 और आईफोन 11 को फास्ट चार्जिंग भी देता है। इतना ही नहीं, इस चार्जर से आप सैमसंग गैलेक्सी S10, आईपैड प्रो और स्विच को भी चार्ज कर सकते हैं। शाओमी 20 वॉट टाइप-C चार्जर सफेद रंग का है और इसका वजन 43.8 ग्राम है। खास फीचर्स से है लैस शाओमी के 20 वॉट टाइप-C चार्जर हाई प्रीसिजन रेजिस्टेंस कैपेसिटिंग सेंसिंग डिवाइस का इस्तेमाल करता है। यह ओवर-वोल्टेज प्रटेक्शन, ओवर करेंट प्रटेक्शन, शॉर्ट-सर्किट प्रटेक्शन ओवर टेंपरेचर प्रटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eiduCZ
0 Comments