Whatsapp ने लॉन्च किया Disappearing Messages फीचर, इस तरह करेगा काम

नई दिल्ली। मशहूर मेसेजिंग ऐप ने Disappearing Messages फीचर की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। यह फीचर इसी महीने एक अपडेट के जरिए दुनियाभर में जारी किया जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स के पास सुविधा होगी कि उनके भेजे गए मेसेज 7 दिन बाद खुद ही चैट से गायब हो जाएं। इस तरह का फीचर स्नैपचैट, टेलिग्राम और सिग्नल जैसे पॉप्युलर ऐप्स में पहले ही देखा जा चुका है। इसी महीने मिल जाएगा फीचर कंपनी ने गुरुवार से डिसअपीयरिंग मेसेजेस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जो इस महीने के आखिरी तक सभी डिवाइसेस तक पहुंच जाएगाा। यह के ऐंड्रॉयड, iOS, लिनक्स-आधारित KaiOS, वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर उपलब्ध होगा। वॉट्सऐप ने हाल ही में बताया था कि Disappearing Messages फीचर को किस तरह इनेबल या डिसेबल करना है। 7 दिन में गायब होंगे मेसेज वॉट्सऐप का यह फीचर टेलिग्राम से काफी अलग होगा। जहां टेलिग्राम में यूजर्स तय करते हैं कि मेसेज कितने दिन बाद गायब होगा, वहीं वॉट्सऐप में मेसेज खुद ही 7 दिन बाद गायब हो जाएगा। वहीं, स्नैपचैट में रिसीवर के मेसेज देखने के तुरंत बाद ही गायब हो जाता है। वॉट्सऐप का कहना है कि मेसेज गायब होने की लिमिट 7 दिन रखने के पीछे की वजह यह है कि इससे यूजर्स की बातचीत भी पूरी हो जाएगी और उन्हें यह भी संतुष्टि रहेगी कि मेसेज खुद गायब हो जाएंगे। इस फीचर को हर चैट विंडो, चाहे इंडिविजुअल हो या ग्रुप चैट; के लिए अलग से इनेबल करना होगा। इसके लिए आपको चैट के नाम पर क्लिक करना होगा, वहीं आपको ऑप्शन दिख जाएगा। इनेबल करने के बाद यूजर के सभी नए मेसेज 7 दिनों के बाद गायब हो जाएंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38hOH0W

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट