सैमसंग लाई नया फोल्डेबल फोन W21 5G, कीमत 2 लाख रुपये से भी ज्यादा

नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 2 का एक नया वेरियंट चीन में लॉन्च किया है। चीन में फोन को एक नया नाम दिया गया है, और यह साइज में थोड़ा बड़ा भी है। नाम का यह स्मार्टफोन दिखने में हूबहू गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 जैसा ही है, हालांकि थोड़े से बदलाव भी हैं। कंपनी ने चीन में नए फोल्डेबल फोन की कीमत 19,999 युआन (करीब 2.23 लाख रुपये) रखी है। फोन गोल्ड कलर में आता है, जिसपर टेक्स्चर्ड डिजाइन भी बना है। इसे सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर्स के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जिसके लिए कंपनी ने चाइना टेलिकॉम से साझेदारी भी की है। Samsung W21 5G की खासियत सैमसंग W21 5G स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। एक 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, वहीं दूसरा 6.23 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। फोन का स्क्रीन साइज गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 जितनी ही है, हालांकि इसकी बॉडी थोड़ी लंबी है। इसमें 12 जीबी की रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं। इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट और 10 मेगापिक्सल का एक कवर कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड और 11W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5जी कनेक्टिविटी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38e53ry

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट