नई दिल्ली सैमसंग ने अपने Galaxy A42 5G स्मार्टफोन की घोषणा सितंबर में की थी। इस मौके पर कंपनी ने फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो दे दी थी, लेकिन इसके प्रोसेसर के बारे में नहीं बताया था। शुरुआत में ऐसी अफवाहें सुनने को मिली थीं, जिनमें कहा गया था कि यह फोन स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट के साथ आएगा। हालांकि, लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी A42 5G में कंपनी स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट देने वाली है। यह अपकमिंग फोन अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर भी दिख गया है। गीकबेंच पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक गैलेक्सी A42 5G में जो चिपसेट दिया गया है उसका मॉडल नंबर SM 7225 है। इससे यह पता चलता है कि फोन में स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट ही मिलने वाला है। अभी की बात करें तो इस वक्त मार्केट में केवल Mi 10 लाइट और मोटो G 5G ही ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें यह प्रोसेसर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी A42 5G के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3niOsab
0 Comments