नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी अपने नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। इसके बारे में पिछले काफी दिनों से खबरें मिल रही हैं। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स से फोन के बारे में कई स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट में सीरीज के स्मार्टफोन की कैमरा डीटेल्स का खुलासा हुआ है। मशहूर टिप्स्टर Ice Universe की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह सैमसंग का Isocell HM3 सेंसर होगा। यह सेंसर HM1 सेंसर के मुकाबले छोटा और बेहतर होगा। टिप्स्टर का कहना है कि 108 मेगापिक्सल सेंसर के साथ फोन में लेजर फोकस का फीचर भी मिलेगा। हालांकि इसमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर नहीं दिया जाएगा। ऐसा होगा फोन का कैमरा सेटअप कैमरा सेटअप की बात करें तो एक अन्य टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने खुलासा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ऐसे होंगे बाकी स्पेसिफिकेशंस इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो या तो 120Hz या 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला होगा। फोन में 12 जीबी की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.0 पर काम करेगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kcbFsz
0 Comments