नई दिल्ली के पास अलग-अलग जरूरत वाले ग्राहकों के लिए अलग-अलग कैटिगिरी के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि के किस रिचार्ज पैक में सबसे ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे जियो के 2,599 रुपये वाले रिचार्ज पैक के बारे में सबकुछ। जियो का यह पैक सबसे ज्यादा डेटा ऑफर करने वाला प्रीपेड प्लान है। 2,599 रुपये वाले जियो रिचार्ज पैक के बारे में विस्तार से जानें जियो के 2,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी एक साल है। ग्राहकों को इस रिचार्ज पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा 10GB अतिरिक्त डेटा भी इस प्रीपेड पैक में मिलता है। यानी ग्राहक कुल 740GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले हाई-स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। बात करें कॉलिंग बेनिफिट्स की तो इस रिचार्ज पैक में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12 हजार मिनट्स ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहक हर दिन 100 SMS भी फ्री भेज सकते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्रीपेड पैक में मुफ्त मिलता है। बता दें कि जियो के 2,599 रुपये वाले इस रिचार्ज पैक में 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+हॉटस्टार की मेंबरशिप मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा जियो के पास 2,399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है जो 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस पैक में भी हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ 730GB डेटा मिलता है। वहीं 2,121 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 336 दिन है और इसमें कंपनी 504 जीबी डेटा ऑफर करती है। जियो के 4,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 360 दिन है और इसमें 350GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32Kmzjv
0 Comments