Redmi K30 Pro स्मार्टफोन होगा डिस्कंटिन्यू, कंपनी ने किया कन्फर्म

नई दिल्ली Xiaomi ने अपने पॉप्युलर प्रीमियम स्मार्टफोन को डिस्कंटिन्यू करने का फैसला लिया है। कंपनी जल्द ही रेडमी K30 प्रो के सक्सेसर को लॉन्च करने वाली है और इसीलिए अब इसकी सेल बंद होने वाली है। रेडमी के चेयरमैन Lu Weibing ने भी इस फोन के डिस्कंटिन्यू होने की खबर को कन्फर्म कर दिया है। बीते दिनों खबर आई थी कि कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 Pro को भी डिस्कंटिन्यू करने वाली है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहेल लॉन्च हुआ Mi 10 Pro Ultra भी आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है। रेडमी K30 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे फीचर के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेद वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कंपनी के MIUI ओएस पर काम करता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kgAZO1

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट