नई दिल्ली HMG Global ने दो नए फीचर स्मार्टफोन और को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों डिवाइसेज को कुछ सिलेक्टेड मार्केट में लॉन्च किया है। नोकिया 6300 4G की कीमत 49 यूरो (करीब 4300 रुपये) और नोकिया 8000 4G की कीमत 79 यूरो (करीब 6900 रुपये) है। कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी उपलब्ध करा सकती है। कैंडी बार डिजाइन वाले इन दोनों लेटेस्ट फीचर फोन में गूगल असिस्टेंट और वॉट्सऐप सपॉर्ट मिलता है। दोनों फोन की खास बात है कि इन्हें वाई-फाई हॉटस्पॉट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इन दोनों फोन में आप गूगल मैप्स, फेसबुक और यूट्यूब को भी ऐक्सेस कर सकते हैं। नोकिया 6300 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 512 एमबी रैम और 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर लगा है। फोन की मेमरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फटॉग्रफी के लिए फोन में फ्लैशलाइट के साथ VGA कैमरा दिया गया है। इस फ्लैशलाइट का इस्तेमाल टॉर्च की तरह भी किया जा सकता है। फोन में 1500mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 27 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट, एफएम रेडियो और एक ऑडियो जैक दिया गया है। नोकिया 8000 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फीचर के मामले में यह काफी हद तक नोकिया 6300 4G जैसा ही है। फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फटॉग्रफी के लिए इसमें आपको VGA की बजाय 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिल जाता है। डिजाइन में यह नोकिया 6300 4G से थोड़ा बेहतर लगता है। इसके फ्रंट पैनल कर्व्ड एज वाले हैं। वहीं, बैक पैनल पर दिया गया ग्लास फिनिश मटीरियल फोन को प्रीमियम लुक देता है। फोन में 4जीबी इंटरनल मेमरी और 512एमबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर मिलता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में भी कंपनी ने 1500mAh की बैटरी दी है। यह बैटरी 8.2 घंटे तक का टॉक-टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 3.5mm हेडफोन जैक के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर मिल जाते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/35r2bFZ
0 Comments