नोकिया के फ्लैगशिप फोन Nokia 10 PureView के लुक, डिजाइन और पावर की दिखी झलक

नई दिल्ली।नोकिया जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन (संभावित नाम) लॉन्च करने वाली है, जो लुक और डिजाइन के साथ ही प्रोसेसर के मामले में भी काफी पावरफुल है। नोकिया के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक दिख गई है, जिससे पता चलता है कि इस फोन में पावरफुल और लेटेस्ट Snapdragon 875 SoC प्रोसेसर होगा। वहीं इसका फ्रेम स्टेनलेस स्टील का बना होगा। सैफायर ग्लास डिस्प्ले वाले इस फोन में मल्टी कैमरा सेटअप होगा, जो कि Zeiss ऑप्टिक्स से लैस होगा। ये भी पढ़ें- नोकिया का यह फोन Nokia 9.3 PureView का सक्सेसर माना जा सकता है। हालांकि, Nokia 9.3 PureView भी अब तक लॉन्च नहीं हुआ है और इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है। वहीं नोकिया 10 प्योरव्यू के लॉन्च डेट की घोषणा नहीं हुई है, ऐसे में माना जा रहा है कि इसे अगले साल जून तक लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट प्रोसेसर के साथनोकिया 10 प्योरव्यू के बारे में सबसे खास बात ये है कि इसका प्रोसेसर काफी धांसू है। फिलहाल क्वॉलकॉम Snapdragon 875 SoC प्रोसेसर लॉन्च भी नहीं हुआ है और दिसंबर में इसकी लॉन्चिंग की खबरें आ रही हैं। नोकिया के इस फोन के लॉन्च होने के बाद सैमसंग और हुवावे के प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने वालों के पास एक और विकल्प होगा, जहां वह नोकिया 10 प्योरव्यू की बिल्ड क्वॉलिटी देख इसे खरीदने का मन बना सकते हैं। नोकिया के इस फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में इसकी कीमत निश्चित रूप से 50,000 से ज्यादा हो सकती है। वैसे भी प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नोकिया की मौजूदगी ज्यादा नहीं दिखती है। ये भी पढ़ें- नोकिया 6.3 प्योरव्यू की खूबियांनोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल इस साल सितंबर में ही नोकिया 6.3 प्योरव्यू लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब तक यह फोन लॉन्च नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इस महीने नोकिया के इस धांसू फोन को लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसमें 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। Android 10 और Android One पर बेस्ड इस फोन में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 चिपसेट लगा है। इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। ये भी पढ़ें- नोकिया 6.3 प्योरव्यू को 6GB RAM+128GB और 8GB RAM+256GB स्टोरेज वाले वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें डुअल सेल्फी कैमरा भी है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। नोकिया के इस धांसू फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है और उसे ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kNkudw

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट