Moto G 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से है लैस

नई दिल्ली मोटोरोला का नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन को अभी यूरोप में लॉन्च किया है। भारतीय रुपये के हिसाब से यूरोप में इस फोन की कीमत करीब 26 हजार रुपये है। मोटो के इस नए फोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ 48 मेगापिक्सल कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं। मोटो G 5G के स्पेसिफिकेशन यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले सेंटर पंच होल के साथ आता है। 60Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर लगा है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो सैमसंग के GM1 लेंस से लैस है। बाकी कैमरों की बात करें तो यहां आपको 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। फोन 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है। फोन की बॉडी के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वहीं, इसके लेफ्ट साइड में आपको डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में दिए गए कंपनी के लोगो के अंदर मौजूद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Idl8Cz

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट