Micromax IN Note 1, IN 1B के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लॉन्च से पहले लीक

नई दिल्ली Micromax आज भारत में अपनी नई In-सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। Inbymicromax वेबसाइट ने एक बड़ी लीक में खुलासा किया है कि भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड और नाम से दो फोन लॉन्च करेगी। इस लीक में इन दोनों स्मार्टफोन्स की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया गया है। Micromax IN Note 1: लीक स्पेसिफिकेशन्स कंपनी के IN 1B से ज्यादा ताकतवर है। इन नोट 1 में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में रियर पर क्वाड-कैमरा सिस्टम है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग और 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10ओएस का स्टॉक वर्जन प्री-इंस्टॉल आता है। हैंडसेट को दो OS ऐंड्रॉयड 11 और ऐंड्रॉयड 12 के लिए अपडेट मिलने की खबरें हैं। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 की लीक तस्वीरें देखें तो हैंडसेट में ट्रेंडी पंच-होल डिस्प्ले देखी जा सकती है। फोन वाइट और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध होगा। के रियर पर ग्रीन कलर का है जिस पर X-शेप पैटर्न है। Micromax IN 1B: लीक स्पेसिफिकेशन्स 1N 1B में हीलियो जी35 चिपसेट है। इसमें भी 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। बैटरी रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है। 2 साल तक अपग्रेड के वादे के साथ हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 10 ओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक से खुलासा होता है कि फोन में रियर पर प्राइमरी 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। लेकिन बाकी कैमरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लीक में माइक्रोमैर्ल 1N 1B के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी अभी नहीं है। लीक तस्वीरों से फोन में वाटरड्रॉप नॉच स्क्रीन, रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और रैक्टेंगल-शेप कैमरा मॉड्यूल होने का पता चलता है। फोन पर्पल, ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2GmtLu6

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट