नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के का नया वेरियंट है, जिसे कंपनी ने ई-लर्निंग एडिशन नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि यह खासकर उन स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लाया गया है जो फिलहाल घर से पढ़ाई कर रहे हैं। Mi Notebook 14 e-learning एडिशन में लेटेस्ट 10th जेन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर दिया गया है। क्या है कीमत कंपनी ने 5 नवंबर से 11 नवंबर तक के लिए इसकी कीमत 34,999 रुपये रखी है, जो बाद में बढ़कर 44,999 रुपये हो जाएगी। मी नोटबुक सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेगा और इसे Mi.com और ऐमजॉन के अलावा मी होम्स व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। मी नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन के स्पेसिफिकेशंस शाओमी की नोटबुक में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.2 प्रतिशत है। आपकी आंखों के लिए डिस्प्ले पर एंटी-ग्लेयर कोटिंग दी गई है। डिस्प्ले के ऊपर 720p एचडी वेबकैम लगा है। इसमें इंटेल का 10th जेन कोर आई3 प्रोसेसर और इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8 जीबी की रैम और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है। शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए नोटबुक DTS ऑडिया प्रोसेसिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि नोटबुक की बैटरी 10 घंटे का बैकअप देती है और इसमें 65W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k4PpRg
0 Comments