सस्ते iPhone मॉडल नहीं लाएगा ऐपल? 2021 की शुरुआत में नहीं लॉन्च होगा iPhone SE

नई दिल्ली साल 2020 की पहली छमाही में ऐपल ने एक सरप्राइज डिवाइस लाकर सभी को चौंका दिया था और iPhone 11 लाइनअप के प्रोसेसर के साथ iPhone SE 2020 लाया था। ऐपल के अफॉर्डेबल डिवाइस को बायर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन कंपनी एक के बाद एक अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल्स नहीं लेकर आएगी। पॉप्युलर लीक्सटर की ओर से कहा गया है कि ऐपल 2021 में नया अफॉर्डेबल iPhone SE नहीं लेकर आएगा। एनालिस्ट मिंग ची कुओ की ओर से कहा गया है कि ऐपल अगले साल की पहले छमाही में नया iPhone SE लॉन्च करने का प्लान नहीं बना रहा है। हालांकि, कुओ ने यह नहीं बताया है कि कंपनी अगले साल कोई अफॉर्डेबल मॉडल लाएगी या नहीं। My Fix Guide की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के ऐसे कोई प्लान्स नहीं हैं। अलग नए अफॉर्डेबल आईफोन का लॉन्च कंपनी 2021 की दूसरी तिमाही में करती है तो iPhone 13 लाइनअप के साथ ही उसे लाया जाएगा। पढ़ें: इस साल आया iPhone SE सामने आया है कि ऐपल अगले साल चार नए iPhone 13 मॉडल्स लेकर आएगा, ऐसे में अलग से पांचवें अफॉर्डेबल डिवाइस की उम्मीद कम ही करनी चाहिए। ऐपल की ओर से पहले iPhone SE के चार साल बाद 2020 में अफॉर्डेबल iPhone SE उतारा गया है। भारत में इस फोन की कीमत 42,500 रुपये रखी गई है और इसे iPhone 12 सीरीज के लॉन्च के बाद प्राइस कट भी दिया गया है। फेस्टिव सेल में काफी कम कीमत पर इसकी सेल भी की गई। पढ़ें: मिलेगा ड्यूल कैमरा सेटअप ऐपल की ओर से अगले साल आने वाले अफॉर्डेबल iPhone मॉडल में पावरफुल हार्डवेयर मिल सकता है और 6 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में iPhone 11 लाइनअप जैसा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा अगले सस्ते आईफोन मॉडल में भी कंपनी Touch ID फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। हालांकि, अब तक नेक्स्ट जेनरेशन iPhone SE से जुड़ा कन्फर्मेशन या फिर बाकी डीटेल्स सामने नहीं आए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nmvzTY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट