नई दिल्ली टेक दिग्गज अब नए अंदाज में पहचाना जाएगा। भारत में पे को नए कलरफुल लोगो के साथ देखा गया है। बता दें कि गूगल के इस पेमेंट ऐप को पहले तेज़ नाम दिया गया था। इसे लोग GPay नाम से भी जानते हैं। Mashable की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर यूजर सुमंत दास ने नया लोगो देखा। अभी यह नया लोगो कुछ ही यूजर्स के लिए लाइव किया गया है। बता दें कि गूगल पे के मौजूदा लोगो में G और Pay शामिल है। यह इकलौता ऐसा गूगल लोगो है जो मल्टी-कलर में आता है। वहीं नए लोगो की बात करें तो ऐसा नहीं लगता है कि यह पेमेंट ऐप को रीप्रजेंट करता है। Play नाम में नया ब्लू और येलो u जहां G को रीप्रेजेंट करता है वहीं ग्रीन व रेड इनवर्टेड u के साथ P को रिप्रेजेंट करता है। अक्षरों को पूरा करने के लिए बीच में सिर्फ एक सीधी लाइन खींचनी होगी। Mashable की रिपोर्ट के अनुसार, नया कंपनी की नई डिजाइन और कलर स्कीम का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी अपने प्रॉडक्ट के लोगो बदल रही है। हालांकि, लंबे समय से का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को यह बदलाव शायद पसंद ना आए। नए कलरफुल गूगल लोगो की आदत डालने में यूजर्स को थोड़ा समय लग सकता है। नया गूगल पे लोगो अभी हमारे पास भी मौजूद नहीं है। अभी प्ले स्टोर लिस्टिंग पर भी ऐप के लिए कोई अपडेट नहीं है। गूगल ने अभी इस बारे में ऑफिशली बयान नहीं दिया है। इसके अलावा इसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नए लोगो को अभी जगह नहीं मिली है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3l85ozB
0 Comments