Galaxy A02 में मिलेगी 5000mAh की बैटरी, कम कीमत में धांसू फोन लाएगा सैमसंग

नई दिल्ली सैमसंग की ओर से साल 2020 में ढेरों डिवाइसेज लगभग हर प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं और अब कंपनी एंट्री-लेवल फोन Galaxy A02 लेकर आ रही है। इस डिवाइस से जुड़े कई डीटेल्स सामने आए हैं और इसे लैटिन अमेरिका में CPQD R&D सेंटर से सर्टिफिकेशन मिल गया है। यहां सामने आए की-फीचर्स से पता चला है कि Samsung Galaxy A02 में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। पिछले जेनरेशन के डिवाइसेज के मुकाबले इस डिवाइस में 2000mAh ज्यादा बैटरी दी जाएगी। दो महीने पहले रिपोर्ट्स में सामने आया था कि सैमसंग बजट प्राइस पर Galaxy A02 लाने जा रहा है। अब तक सामने आए स्पेसिफिकेशंस की मानें तो Samsung Galaxy A02 में 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2 जीबी रैम मिलेगी। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। पढ़ें: मिलेगा 13 मेगापिक्सल कैमरा Galaxy A02 में सैमसंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दे सकता है। नया डिवाइस 13 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप के अलावा 10W या 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकता है। Samsung Galaxy A01 इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, ऐसे में इसका सक्सेसर अगले साल जनवरी, 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। सामने आए डीटेल्स की मानें तो इस फोन की कीमत 12,000 रुपये से कम हो सकती है। पढ़ें: आया एक और बजट फोन साथ ही साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी Galaxy A02S भी लेकर आई है। इस डिवाइस को भी हाल ही में थाईलैंड का NBTC सर्टिफिकेशन मिला था। बजट फोन में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल दिया गया है। फोन रेड, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबेल है और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है। स्नैपड्रैगन 450 वाले इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fyDQkH

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट