क्या आपके फोन में है यह पुराना ऐंड्रॉयड वर्जन, तुरंत अपग्रेड करना जरूरी

नई दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स में ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और ऐंड्रॉयड यूजर्स का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कई यूजर्स नए डिवाइसेज खरीद रहे हैं और उन्हें अपडेट रखते हैं, वहीं ढेरों यूजर्स अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें अपडेट नहीं किया है। अगर आप भी ऐसा डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें पुराना ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है तो बिना देर किए आपको फोन का ओएस अपग्रेड कर लेना चाहिए। अगर ऐसा ना कर सकें तो नया फोन खरीदने में ही भलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Android सॉफ्टवेयर वर्जन 7.1 या इससे पुराने ऐंड्रॉयड वर्जन पर चल रहे स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपग्रेड करना जरूरी है। ऐसा पहले की तरह इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए जरूरी होगा। दरअसल, सर्टिफिकेट अथॉरिटी Let's Encrypt और सर्टिफिकेट अथॉरिटी Iden Trust के बीच पार्टनरशिप एक्सपायर होने की वजह से ऐसा करना जरूरी हो गया है। दुनियाभर में कुल ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में से 66.2 प्रतिशत इसी ऐंड्रॉयड 7.1 या फिर इससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं। पढ़ें: एक साल से कम का वक्त सामने आया है कि ऐसे मौजूदा डिवाइसेज में से 33.8 प्रतिशत को पहले ही सर्टिफिकेट एरर्स दिखना शुरू हो गई हैं। ऐसा Let's Encrypt सर्टिफिकेट वाली किसी भी वेबसाइट को ऐक्सेस करते वक्त हो रहा है। Let's Encrypt कुछ सबसे बड़ी सर्टिफिकेट अथॉरिटीज में शामिल है और 30 प्रतिशत वेब डोमेन्स को कंपनी की र से सर्टिफिकेशंस दिए गए हैं। सर्टिफिकेट अथॉरिटी से जुड़ी मौजूदा पार्टनरशिप 1 सितंबर, 2021 को एक्सपायर होने जा रही है, जिसमें एक साल से कम का वक्त बचा है। पढ़ें: खरीदना होगा नया फोन रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Let's Encrypt और IdenTrust की ओर से पार्टनरशिप रिन्यू करने के कोई प्लान्स नहीं शेयर किए गए हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपग्रेड करना जरूरी हो जाता है। आसान भाषा में समझें तो यह पार्टनरशिप एक्सपायर होने के बाद पुराने ऐंड्रॉयड वर्जन पर स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स ढेरों वेबसाइट्स ऐक्सेस फोन के वेब ब्राउजर से नहीं कर पाएंगे। अगर आपके डिवाइस में नए ओएस पर अपग्रेड करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आपको नया फोन खरीदना पड़ेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lnYG8D

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट