नई दिल्ली कुछ दिनों पहले DxOMark ने के कैमरा की टेस्ट रिपोर्ट पब्लिश की थी। इस रिपोर्ट में आईफोन 12 प्रो को Xiaomi Mi 10 Pro के बराबर 128 पॉइंट्स मिले थे। इस स्कोर के साथ बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में यह फोन चौथे नंबर पर रहा। अब DxOMark ने आईफोन 12 प्रो मैक्स के कैमरा का टेस्ट किया है और अब के कैमरे की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। ऐपल का सबसे दमदार कैमरा वाला फोन DxOMark ने अपने टेस्ट में इस फोन को 130 पॉइंट्स मिले जो आईफोन 12 प्रो से ज्यादा हैं। इस स्कोर के साथ यह फोन चौथा सबसे शानदार कैमरे वाला फोन बन गया है लेकिन आईफोन का सबसे महंगा मॉडल भी हुवावे और शाओमी के फ्लैगशिप्स को पीछे छोड़ने में कामयाब नहीं रहा। धांसू है आईफोन 12 प्रो मैक्स के फीचर्स ऐपल के Pro Max में नया A14 बायोनिक चिप और iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। ऐपल का दावा है कि 12 Pro Max से 20 घंटे तक का विडियो प्लेबैक मिल सकता है। iPhone 12 Pro Max के 128GB मॉडल की कीमत 1,29,000 रुपये है। इसके 256GB मॉडल को 1,39,900 रुपये और 512GB मॉडल को 1,59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/35xGpQH
0 Comments