नई दिल्ली अगर आप पुराने ऐंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सिक्यॉर को विजिट करने के लिए हो सकता है कि आपको जल्द अपग्रेड करना पड़े। ऐंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, Certificate Authority Let’s Encrypt ने चेतावनी दी है कि ऐंड्रॉयड 7.1.1 नूगा से पुराने वर्जन पर चल रहे फोन्स 2021 में इसके लिए सर्टिफिकेट नहीं पा सकेंगे। यानी कई सिक्यॉर वेबसाइट्स को इन स्मार्टफोन्स पर लॉक कर दिया जाएगा। ऑर्गनाइजेशन उस सर्टिफिकेट के लिए डिफॉल्ट क्रॉस-साइनिंग रोकने जा रहा है, जिसके जरिए अगले साल 11 जनवरी को फंक्शनालिटी की अनुमति मिलेगी। और 1 सितंबर से क्रॉस-साइनिंग पार्टनरशिप पूरी तरह से बंद हो जाएगी। फायरफॉक्स इंस्टॉल करने पर हो सकता है कि यूजर्स वेबसाइट्स विजिट कर पाएं क्योंकि मोजिला Let’s Encrypt में एक पार्टनर है और खुद का सर्टिफिकेट स्टोर का इस्तेमाल करता है। लेकिन इस वजह से प्रतिद्वन्दी क्लाइंट्स से मदद नहीं मिलेगी और ना ही ब्राउजर से जुड़ी कोई फंक्शनालिटी शुरू हो पाएगी। बता दें कि डिवेलपर्स के लिए पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपॉर्ट ऐंड करना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, Endgadget के मुताबिक, ऐंड्रॉयड की अपडेट पॉलिसीज के लिए अप्रिय बात हो सकती है। Let’s Encrypt ने जिक्र किया है कि करीब गूगल प्ले पर करीब 33.8 प्रतिशत यूजर्स 7.1 से पुराने वर्जन पर हैं और कुछ हार्डवेयर वेंडर्स ने पहले ही सपॉर्ट बंद कर दिया है। बता दें कि अब सैमसंग और दूसरी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनिया अपने फोन्स में कम से कम 3 साल तक ऐंड्रॉयड ओएस अपडेट देने का वादा कर रही हैं। लेकिन ऐसा होने से पुराने फोन्स का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए स्थितियां नहीं बदलेंगी। और अगर आप फायरफॉक्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपके पास बहुत कम दूसरे विकल्प होंगे। हालांकि, कई दूसरी साइट्स इन फोन्स पर काम करती रहेंगी। लेकिन कई सिक्यॉर वेबसाइट्स के लिए सपॉर्ट इन फोन्स में नहीं मिलेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/35gbZ5D
0 Comments