धवन ने चाैथी बार सीजन में पांच सौ प्लस रन बनाए ; कोहली और वॉर्नर पांच बार ऐसा कर चुके हैं

IPL-13 में सोमवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचने के साथ ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 41 गेंद में 54 रन बनाए। वह चौथी बार एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं टूर्नामेंट में पहली बार 45 से ज्यादा औसत से रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 47.72 की औसत से 525 रन बनाए हैं। शिखर ने पहली बार टूर्नामेंट में 2 शतक भी लगाए हैं। साथ ही 3 अर्धशतक है। उससे पहले उन्होंने 2019 में 521, 2016 में 501 और 2012 में 569 रन बनाए थे।

वॉर्नर और कोहली 5 बार बना चुके हैं 500 से ज्यादा रन

IPL में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली पांच बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन कोहली इस सीजन में 500 रन बनाने से 40 रन दूर हैं। हालांकि सोमवार को दिल्ली से हारने के बाद भी बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई है। ऐसे में अभी प्लेऑफ के दो मैचों में 40 रन बनाकर छठी बार 500 से ज्यादा रन बनाने का मौका है। कोहली ने इस सीजन में 14 मैचों में 46 की औसत से 460 रन बनाए हैं। इससे पहले कोहली ने 2018 में 530, 2016 में 973, 2015 में 505, 2013 में 634 और 2011 में 557 रन बनाए थे।

वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस सीजन के खेले 3 मैचों में 37 की औसत से 444 रन बनाए हैं। हैदराबाद के लीग का आखिरी मैच आज है। उन्होंने 2019 में 692, 2017 में 641, 2016 में 848, 2015 में 562 और 2014 में 528 रन बनाए थे।

लोकेश राहुल तीसरी बार टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन

किंग्स इलेवन पंजाब का इस सीजन में आईपीएल क सफर खत्म हो चुका है। लेकिन कप्तान लोकेश राहुल टूर्नामेंट के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्हाेंने लगातार तीसरी बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले क्रिस गेल ये कारनामा कर चुके हैं, राहुल ने इस सीजन में 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। 2019 में 593 और 2018 में659 रन बनाए थे।

लोकेश के अलावा क्रिस गेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने तीन बार टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। क्रिस गेल न इस सीजन में 7 मैचों में 41.4 की औसत से 288 रन बनाए हैं। उन्होंने 2011 में 603, 2012 में 733 और 2013 में 708 रन बनाए थे। सुरेश रैना ने 2014 में 523, 2013 में 548 और 2010 में 520 रन बनाए थे। रैना इस सीजन में नहीं खेले। वहीं गाैतम गंभीर ने 2016 में 501, 2012 में 590 और 2008 में 534 रन बनाए थे। गंभीर आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL-13 में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 41 गेंद पर 54 रन बनाए हैं। इस सीजन में 47.72 की औसत से 525 रन बनाए हैं। इनका टूर्नामेंट का सबसे बेहतर औसत है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ejo8JI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट