लोन पर फोन और Airtel के धांसू रिचार्ज कॉम्बो ऑफर्स से मोबाइल खरीदना होगा आसान

नई दिल्ली।टेलिकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी एयरटेल जल्द ऐसा ऑफर लाने वाली है, जिससे गरीब और जरूरतमंदों के हाथ में भी स्मार्टफोन आ सकता है। जी हां, यह संभव होगा से। इसमें लोग एक निश्चित राशि डाउन पेमेंट के रूप में जमा कर 4G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और फिर एक मिनिमम राशि का हर महीने भुगतान करने के साथ ही एयरटेल के आकर्षक मंथली प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं। एयरटेल जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाने यानी लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- एयरटेल यूजर के लिए खास बातेंटेक साइट OnlyTech की खबर की मानें तो एयरटेल इस बाबत IDFC बैंक से बात कर रही है। कई और बैंकों से भी इस मामले में करार हो सकता है। यह ऑफर 4जी या 5जी कस्टमर के लिए नहीं है और अगर किसी यूजर ने एयरटेल के एक निश्चित प्लान के साथ लोन पर फोन लिया तो वह लोन पूरी तरह चुकाने तक की अवधि तक न को किसी और नेटवर्क की पोस्टपेड या प्रीपेड सेवा के लिए अपना सिम पोर्ट करा सकता है और न ही एयरटेल के अन्य ऑफर्स का लाभ उठा सकता है। ऐसी स्थिति में उसे लोन पर फोन लेने और एयरटेल का प्लान लेते समय अपनी जरूरतों के मुताबिक विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- क्या-क्या लाभएयरटेल डिवाइस एंड रिचार्ज लोन ऑफर से तहत यूजर एयरटेल के जो रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं, वो हैं 180 दिन के लिए 1199 रुपये का प्लान, 210 दिन के लिए 1399 रुपये का प्लान, 270 दिन के लिए 1799 रुपये का प्लान और 2199 दिन के लिए 330 रुपये का प्लान। इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1.5 जीबी डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस का लाभ उठा सकता है। इसके साथ किसी तरह का एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं लगेगा। ये भी पढ़ें- डाउनपेमेंट और EMIअगर यूजर एयरटेल लेंडिंग पार्टनर ऑफर के तहत 5000 रुपये का स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको कुल 2713 रुपये डाउन पेमेंट के रूप में देना होता है। उसके बाद 10 महीने तक हर महीने 469 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाना पड़ता है। ऐसे में कुल कॉस्ट पड़ता है 7403 रुपये। इस ऑफर के तहत यूजर अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ ही फ्री एसएमएस का भी फायदा उठा सकता है। वहीं ओपेन मार्केट से फोन खरीदने और एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान पर 7935 रुपये का खर्च आता है और यूजर को डिवाइस के लिए एकमुश्त पैसे चुकाने पड़ते हैं। ऐसी स्थिति में एयरटेल का डिवाइस एंड लोन ऑफर बेहतर लगता है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3oO6Qcu

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट