नई दिल्ली भारत के टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का कब्जा है और ढेरों प्रीपेड प्लान्स कंपनियां ऑफर कर रही हैं। दिसंबर 2019 में सभी कंपनियों के प्लान्स महंगे होने के बाद 84 दिन की वैलिडिटी के लिए यूजर्स को 600 रुपये से लेकर 700 रुपये तक देने पड़ रहे हैं। हालांकि, अगर आप कम कीमत देकर लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स चाहते हैं तो एयरटेल, जियो और Vi तीनों की ओर से ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। आप अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा वाले इन प्लान्स से रिचार्ज कर सकते हैं, रिलायंस जियो (329 रुपये) जियो यूजर्स को के पास 329 रुपये के प्लान से रिचार्ज करवाने का ऑप्शन है और इसमें कुल 6 जीबी डेटा 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 3000 FUP मिनट मिलते हैं। प्लान 1000 फ्री एसएमएस के अलावा जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। भारती एयरटेल (379 रुपये) एयरटेल के 84 दिन की वैलिडिटी वाले 379 रुपये के प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 6 जीबी डेटा मिलता है और पूरी वैलिडिटी के लिए 900 एसएमएस भी ऑफर किए जा रहे हैं। प्लान के साथ Airtel Xstream ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान Shaw Academy फ्री कोर्स के अलावा 150 रुपये के FASTag बेनिफिट्स भी ऑफर करता है। Vi (379 रुपये) वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से ऑफर किए जा रहे 379 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी 4G डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती है। इसके अलावा 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1000 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा Vi Movies & TV ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस भी यूजर्स को प्लान में द्या जा रहा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38Hwb2f
0 Comments