
नई दिल्ली टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल अपने यूजर्स को ढेरों अडिशनल बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है, जिनका फायदा Airtel Thanks की मदद से मिलता है। अब कंपनी इस ऐप का लाइट वर्जन लेकर आई है, जिसका साइज 1MB से भी कम है। कंपनी की ओर से लॉन्च की गई 'Airtel Thanks Lite app' या फिर Airtel Lite को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका साइज 0.97MB है। एयरटेल के नए ऐप की मदद से यूजर्स किसी भी फोन से अपने एयरटेल अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। ऐप की मदद से यूजर्स अपने एयरटेल प्रीपेड नंबर को किसी 2G कनेक्शन की मदद से भी रिचार्ज कर सकते हैं। इसका मतलब है कि कम रैम और स्टोरेज वाले बजट डिवाइसेज पर भी अब यूजर्स को इस ऐप का फायदा मिलेगा। पेमेंट्स करने के लिए भी ऐप का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड Airtel Thanks ऐप का स्मॉल और लाइट वर्जन बताया है। ऐप पर कई सर्विसेज साफ है कि नया ऐप लाइट होने के चलते कम रैम और बैटरी भी इस्तेमाल करेगा। इस तरह फोन की बैटरी तेजी से खत्म नहीं होगी। इस ऐप पर अपना एयरटेल नंबर रिचार्ज करने के अलावा यूजर्स को रेकमेंडेड पैक्स, रिचार्ज डिस्काउंट्स और कैशबैक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा लाइट ऐप पर यूजर्स अकाउंट डीटेल्स से लेकर पैक वैलिडिटी और डेली डेटा बैलेंस और टॉकटाइम बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। नए Airtel Lite ऐप पर लेटेस्ट न्यूज और अपडेट्स भी यूजर्स को मिलेंगे। फ्री में सुन पाएंगे गाने भारतीय टेलिकॉम सेक्टर तेजी से बदल रहा है और रिलायंस जियो के बाद एयरटेल प्रीपेड मार्केट में सबसे बड़ा प्लेयर है। एयरटेल कुछ खास बेनिफिट्स यूजर्स को ऐप की मदद से रिचार्ज करने पर देता है। अब नए लाइट ऐप की मदद से ज्यादा यूजर्स को इनका फायदा मिलेगा। रिलायंस जियो भी MyJio ऐप पर कई सर्विसेज अपने यूजर्स को दे रहा है। एयरटेल के Lite ऐप पर यूजर्स लेटेस्ट ट्रेंडिंग गाने भी Wynk Radio की मदद से सुन पाएंगे, जिसका फ्री सब्सक्रिप्शन एयरटेल के प्लान्स के साथ मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36rH05B
0 Comments