₹79,900 का iPhone 12 बनाने में केवल ₹27,500 का कुल खर्च, सामने आया पूरा सच

नई दिल्ली कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से पिछले महीने नया iPhone 12 लाइनअप लॉन्च किया गया है और इसमें चार डिवाइसेज शामिल हैं। नए iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max एक वर्चुअल इवेंट्स में लॉन्च किए गए और इन्हें प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में उतारा गया है। हालांकि, इन फोन्स को बनाने में कितना खर्च आया है इससे जुड़े डीटेल्स सामने आए हैं। भारत में iPhone 12 की कीमत 79,900 रुपये और iPhone 12 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है और ये सेल के लिए अवेलेबल हैं। Nikkei ने टोक्यो बेस्ड रिसर्च स्पेशलिस्ट Fomalhaut Techno Solutions के साथ मिलकर iPhone 12 और iPhone 12 Pro के Bill of Materials (BoM) बताए हैं। डिवाइस में लगाए गए सभी कॉम्पोंनेट्स पर कुल खर्च से उनके बिल ऑफ मटीरियल्स का पता चलता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 12 बनाने में 373 डॉलर (करीब 27,500 रुपये) और iPhone 12 Pro बनाने में 406 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) का खर्च आता है। हालांकि, कई पार्ट्स की कीमत रिटेल में जाने के बाद बढ़ती है, इसपर ध्यान देना चाहिए। पढ़ें: ये पार्ट्स हैं सबसे महंगे रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 12 और iPhone 12 Pro के सबसे महंगे पार्ट्स उनमें लगाया गया Qualcomm X55 5G मॉडेम और सैमसंग की ओर से मैन्युफैक्चर किया गया OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा Sony के कैमरा सेंसर्स और A14 Bionic चिप की कॉस्ट भी काफी ज्यादा है। क्वालकॉम के प्रोसेसर की कीमत करीब 90 डॉलर (करीब 6,600 रुपये) और OLED डिस्प्ले की कॉस्ट लगभग 70 डॉलर (करीब 5,200 रुपये) बताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए कॉम्पोनेंट्स को जगह देने के लिए iPhone 12 की बैटरी कैपेसिटी 10 प्रतिशत कम की गई है। पढ़ें: इसलिए बढ़ता है प्राइस ऐपल iPhone 12 सीरीज बनाने के लिए किस देश से कितने कॉम्पोनेंट्स आते हैं, इस बारे में भी रिपोर्ट में बताया गया है। सबसे ज्यादा 26.8 प्रतिशत शेयर साउथ कोरिया के पास है और इसके अलावा US और यूरोप से 21.9 प्रतिशत पार्ट्स आते हैं। चीन से आने वाले पार्ट्स के पास 5 प्रतिशत से कम मार्केट शेयर है। इसके अलावा जापान और ताइवान क्रम से 13.6 प्रतिशत और 11.1 प्रतिशत कॉम्पोनेंट्स की सप्लाई करते हैं। बताते चलें, फाइनल प्रोडक्ट मार्केट में आने पर कंपनी के प्रॉफिट के अलावा कई तरह के टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी भी उसकी कीमत काफी बढ़ा देती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qkYXw6

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट