नहीं मिल रही है बेस्ट 4G स्पीड? सेटिंग्स बदलकर ऐसे चलाएं सुपरफास्ट इंटरनेट

नई दिल्ली भारत में 4G यूजर्स का बड़ा टेलिकॉम मार्केट शेयर है और ज्यादातर यूजर्स 4G स्मार्टफोन्स पर इंटरनेट ऐक्सेस करते हैं। अगर आपके पास भी 4G सिम और स्मार्टफोन है तो जरूरी नहीं है कि बेस्ट 4G स्पीड आपको मिल रही है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं और डिवाइस की कुछ सेटिंग्स बदलकर आप इंटरनेट स्पीड बेहतर कर सकते हैं। अगर आप रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया या फिर भारती एयरटेल यूजर हैं तो डिवाइस में ये सेटिंग्स बदलकर बेहतर 4G स्पीड पा सकते हैं। चुनें बेस्ट नेटवर्क टाइप किसी भी स्मार्टफोन में आप नेटवर्क टाइप चुन सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर 'नेटवर्क सेटिंग्स' पर टैप करना होगा। यहां Preferred Network Type में आपको 4G या LTE सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपका नेटवर्क 3G या 2G पर शिफ्ट नहीं होगा। इस तरह बेस्ट स्पीड आपको मिलती रहेगी। पढ़ें: मॉनीटर करें डेटा यूजेस कई बार बैकग्राउंड में डेटा इस्तेमाल होने की वजह से आपको कम स्पीड मिलती है। आप कई ऐप्स की मदद से और डेटा सेटिंग्स में जाकर देख सकते हैं कि फोन में मौजूद कौन सा ऐप सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहा है। जरूरी ना होने पर आप उस ऐप के लिए बैकग्राउंड डेटा ऐक्सेस ऑफ कर सकते हैं। क्लियर करें Cache लंबे समय से फोन इस्तेमाल करने पर उसमें Cache फाइल्स स्टोर होती रहती हैं। ऐसी फाइल्स के चलते सिर्फ आपका फोन ही नहीं, 4G इंटरनेट भी स्लो हो जाता है। जरूरी है कि आप 7-10 दिन में कम से कम एक बार फोन में मौजूद Cache क्लियर कर लें। इसके लिए ऑटो-क्लीनर ऐप्स की मदद भी ली जा सकती है। पढ़ें: बेस्ट APN सेट करें रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के लिए अलग-अलग ऐक्सेस पॉइंट नेटवर्क (APN) सेटिंग्स होती हैं। डिवाइस की नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपके टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के लिए APN सही है या नहीं। सही स्पीड ना आ रही हो तो APN सेटिंग्स मेन्यू में जाकर Reset to default किया जा सकता है।ywk


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/376Cl9S

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट