नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर 120वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक लाने वाली पहली कंपनी रही है। शाओमी इस साल अपने स्मार्टफोन के जरिए यह चार्जिंग लेकर आई है। हालांकि कंपनी बस यहीं नहीं रुकने वाली। ताजा रिपोर्ट की मानें तो अब शाओमी 200W+ चार्जिंग स्पीड पर काम कर रही है। 15 मिनट में फुल चार्ज होगी बैटरीऐंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट में टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के हवाले से कहा गया है कि शाओमी की 200W+ फास्ट चार्जिंग तकनीक साल 2021 में आ सकती है। जहां 120वॉट फास्ट चार्जिंग के जरिए 4500mAh की बैटरी सिर्फ 23 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है, वहीं 200W+ चार्जिंग स्पीड के जरिए यह काम सिर्फ 15 मिनट में ही हो जाएगा। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि बैटरी इतनी तेज चार्ज होने के बाद क्या डिस्चार्ज भी तेजी से होगी? की खासियतइस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसमें 16 जीबी तक की रैम, 512 जीबी तक की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + टेलिफोटो लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जल्द आ रहा 108MP वाला फोल्डेबल फोनइसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शाओमी Mi Mix 3 स्मार्टफोन के सक्सेसर को नहीं ला रही है। कंपनी फोल्डेबल फोन और अंडर-स्क्रीन कैमरा तकनीक पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी एक फोल्डेबल फोन ला सकती है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/389axUp
0 Comments