नई दिल्ली फोल्डेबल स्मार्टफोन टेक्नॉलजी काफी बेहतर हुई है और सैमसंग इस साल दो नए फोल्डेबल डिवाइसेज लॉन्च कर चुका है। साउथ कोरियन ब्रैंड को टक्कर देने के लिए शाओमी भी नया फोल्डेबल फोन लाने जा रहा है। सामने आया है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। शाओमी का फोल्डेबल फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है और इसका पता XDA डिवेलपर्स ने MIUI 12 के कोड की मदद से लगाया है। लेटेस्ट कस्टम MIUI स्किन के कोड में एक फोल्डेबल डिवाइस 'cetus' का जिक्र है और यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता बताया गया है। फिलहाल MIUI का पब्लिक रोलआउट ऐंड्रॉयड 10 वर्जन तक ही कन्फर्म हुआ है, ऐसे में नया मुड़ने वाला फोन अगले साल आने की उम्मीद की जा रही है। टाइमलाइन के हिसाब से देखें तो शाओमी की ओर से पहला फोल्डेबल प्रोडक्ट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2021 में अनाउंस किया जा सकता है। पढ़ें: फ्लैगशिप प्रोसेसर और कैमरा सामने आए बाकी डीटेल्स की मानें तो इसमें स्नैपड्रैगन 800 सीरीज का चिपसेट मिलेगा। यह डिवाइस लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है, या फिर इसमें अगले साल का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 875 भी कंपनी दे सकती है। फोल्डेबल फोन का फ्लैगशिप स्टेटस इसी बात से पता चल जाता है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी देने वाली है। यही सेंसर अब तक शाओमी Mi 10 सीरीज के डिवाइसेज में दे रहा है और किसी फोल्डेबल फोन में अब तक इतना पावरफुल कैमरा सेंसर नहीं देखने को मिला है। पढ़ें: हिंज मकैनिज्म पर होगी नजर अगर कंपनी सैमसंग को फोल्डेबल सेगमेंट में टक्कर देने का मन बना चुकी है तो फोल्डेबल फोन का हिंज मकैनिज्म काफी दमदार हो सकता है। डिवाइस फोल्ड कैसे होता है और कितना ड्यूरेबल है, इसपर सभी की नजरें होंगी। सैमसंग की ओर से लॉन्च किए गए पहले Galaxy Fold को लॉन्च के बाद कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और कंपनी ने प्री-ऑर्डर्स भी कैंसल कर दिए थे। शाओमी के लिए टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही डिवाइस मार्केट में उतारना बेहतर होगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/387vPSm
0 Comments