WhatsApp में आए ये कमाल के फीचर, जानें क्या है खास

नई दिल्ली अपने यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने तीन नए फीचर- 'Expiring Media', 'Catalogue Shortcut' और बिजनस चैट के लिए नए बटन को इंट्रोड्यूस किया था। नए फीचर देने की इसी कड़ी में अब कंपनी ने वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड वर्जन 2.20.201.10 के लिए 'Always Mute' ऑप्शन, नया स्टोरेज UI और मीडिया गाइडलाइन्स जैसे नए फीचर दे दिए हैं। वॉट्सऐप में आए इन नए फीचर्स की जानकारी WABetaInfo ने अपने एक पोस्ट में दी है। तो आइए डीटेल में जानते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर में क्या कुछ है खास। ऑल्वेज म्यूट ऑल्वेज म्यूट फीचर उन यूजर्स के लिए काफी काम का है जिन्हें किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नोटिफिकेशन्स को हमेशा के लिए म्यूट करना है। इसके लिए कंपनी ने 'mute' ऑप्शन उपलब्ध करा दिया है। अभी यूजर किसी कॉन्टैक्ट को नोटिफिकेशन्स को अधिकतम एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे, लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट में अब यूजर्स को 'Always' का भी ऑप्शन मिलेगा। स्टोरेज यूसेज UI वॉट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा डीटेल के साथ 'Storage Usage' UI मिलेगा। इसके नीचे यूजर्स को गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा यहां दो rows भी दिखेंगी जहां रिसीव्ड फाइल्स को देखा और सॉर्ट किया जा सकता है। इतना ही नहीं, नए अपडेट से यूजर्स को कनवर्सेशन लिस्ट के साथ दाईं तरफ उसकी साइज का भी पता चल सकेगा। इस सेक्शन में ऊपर की तरफ एक सर्च बार भी मिलेगा जहां यूजर चैट्स को सर्च भी कर सकेंगे। मीडिया गाइडलाइन्स यह फीचर इंस्टाग्राम के मीडिया गाइडलाइन्स फीचर की तरह ही है। इसकी मदद से यूजर स्टिकर्स को अलाइन करने के साथ ही इमेज, विडियो या GIFs को एडिट करते वक्त टेक्स्ट भी कर सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cNM0nY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट