WhatsApp Web: बिना चैट खोलें ऐसे पढ़ लें मेसेज, आसान ट्रिक

नई दिल्ली दुनियाभर में सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी यूजर के मेसेज को पढ़ना चाहते हैं लेकिन बिना चैट खोले। कुछ ऐसे ट्रिक्स हैं जिनके जरिए कोई यूजर मेसेज भेजने वाले के जाने बिना ही मेसेज पढ़ सकता है। अगर आप मोबाइल पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो शायद आपको पता ही होगा कि नोटिफिकेशन पैनल में सारे मेसेज चैट खोले बिना ही पढ़े जा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पर बिना चैट खोले मेसेज पढ़ने का तरीका। वॉट्सऐप वेब पर आखिर किस तरह बिना चैट खोले मेसेज पढ़े जा सकते हैं? यह बेहद आसान है और हो सकता है कि आपको यह ट्रिक पता भी हो। लेकिन जिनको इस ट्रिक के बारे में नहीं पता है और वे बिना चैट खोले ही पढ़ना चाहते हैं तो आज हम उनको इस बारे में जानकारी देंगे। वॉट्सऐप वेब पर बिना चैट खोले मेसेज पढ़ने का तरीका Step 1: वॉट्सऐप वेब खोलें Step 2: मोबाइल ऐप से QR Code स्कैन करके लॉगइन करें Step 3: अगर आपको वॉट्सऐप वेब पर कोई मेसेज मिले तो उस चैट पर कर्सर को लेकर जाएं। कर्सर को चैट पर रखने से आप पूरा मेसेज देख सकेंगे। यानी आपको मेसेज पढ़ने के लिए चैट खोलने की जरूरत नहीं होगी। और आप वेब वर्जन पर सारे मेसेज चेक कर सकते हैं। मोबाइल पर नोटिफिकेशन पैनल के अलावा widget का इस्तेमाल करके भी मेसेज पढ़े जा सकते हैं। इसके लिए होम स्क्रीन पर लॉन्ग-प्रेस करके विजट पर टैप करना होता है। यहां आपको कई सारे शॉर्टकट मिलेंगे, इसके लिए आपको स्क्रॉल डाउन करना होगा। ऑप्शन मिलने के बाद, लॉन्ग-प्रेस करें और एक स्क्रीन पर इसे ड्रैग और ड्रॉप करें। डिलीट हुए मेसेज चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड करना होगा।


from टिप्स और ट्रिक्स, कैसे करें, Tips and Tricks, How to | NavBharat Times https://ift.tt/3cS143Y

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट