Vodafone Idea (Vi) का 351 रुपये वाला प्रीपेड डेटा प्लान, मिल रहा 100GB डेटा

नई दिल्ली Vodafone Idea यानी ने इसी हफ्ते अपना प्रीपेड डेटा पैक देश में लॉन्च कर दिया। इस प्रीपेड पैक के तहत यूजर्स को 351 रुपये में 100GB 4G डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह डेटा पैक 56 दिनों की वैलिडिटी के साथआएगा। दूसरे डेटा पैक की तरह इस पैक में भी हर दिन के डेटा इस्तेमाल के लिए कोई लिमिट नहीं है। Vi का कहना है कि कंपनी ने इस डेटा पैक को खासतौर पर छात्रों, वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों और गेमर्स को ध्यान में रखकर पेश किया है। Vi ने एक रिलीज में बताया, 'हमारा मकसद है कि मौजूदा समय में डिजिटल ग्राहकों को उनकी जरूरत पूरा करना है। कोविड के आने के बाद ऑनलाइन ऐक्टिविटी बढ़ी है। इनमें विडियो कॉल से लेकर ऑनलाइन स्कूल और शो/विडियो देखना शामिल हैं। और अब क्रिकेट सीजन भी आ गया है और हम नहीं चाहते कि हमारे ग्राहक कुछ मिस करें। 56 दिनों के लिए सिर्फ 351 रुपये में 100 जीबी डेटा, बिना किसी डेली डेटा लिमिट के। हमें भरोसा है कि Vi ग्राहक डेटा खत्म होने की चिंता किए बगैर सबकुछ देख सकते हैं।' GIGAnet सर्विस नए डेटा पैक के साथ Vi ने GIGAnet सर्विस के लॉन्च का भी ऐलान किया। कंपनी का दावा है कि देश का सबसे बड़ा 4G नेटवर्क है। कंपनी का कहना है कि फोन पर यूट्यूब विडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, ज़ूम कॉल करते वक्त, गूगल मीट या दूसरे ऐप्स इस्तेमाल करते समय स्पीड बेहतर मिलेगी। बता दें कि हाल ही में लंदन की नेटवर्क ऐनालिटिक कंपनी OpenSignal ने खुलासा किया था कि Vi ने अपलोड स्पीड एक्सपीरियंड अवार्ड में और को पीछे छोड़ दिया। Vi का स्पीड स्कोर 3.5Mbps जबकि एयरटेल का 0.7Mbps रहा। वहीं विडियो एक्सपीरियंस, गेम्स एक्सपीरियंस, वॉइस एक्सपीरियंस, डाउनलोड एक्सपीरियंस के मामले में आइडिया दूसरे नंबर पर रही। इस मामले में एयरटेल ने बाजी मारी। 4G उपलब्धता और 4G कवरेज एक्सपीरियंस की बात करें तो Vi जियो और एयरटेल से पीछे रही।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/33syV0o

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट