नई दिल्ली।कोरोना संकट काल में वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने वालों के लिए हो या नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो समेत अन्य ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर घंटों फिल्में देखने वालों के लिए वोडाफोन-आइडिया (Vi) बेस्ट डेटा प्लान लेकर आई है। आप वीआई के 351 रुपये के प्रीपेड डेटा रिचार्ज प्लान पर 56 दिन के लिए 100 जीबी डेटा का लाभ उठ सकते हैं। इस रिचार्ज की खास बात ये है कि आप चाहें तो इस 4जी प्लान को पूरे 56 दिनों में खत्म करें या सिर्फ 10 दिन में। यानी आपकी जिस तरह की जरूरत है, उसके अनुसार इस रिचार्ज प्लान का फायदा उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- क्रिकेट, फिल्में और वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्टवोडाफोन खासतर पर यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान वैसे लोगों के लिए लेकर आई है, जो घंटों मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर ऑफिस का काम करते हैं, फिल्में या क्रिकेट देखते हैं या गेम खेलते हैं। ऐसे लोग अगर दिन में एक या दो जीबी डेटा लिमिट वाला प्लान लेते हैं तो बाद में उन्हें अफसोस होता है, ऐसे में वो अब वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई के 351 रुपये के प्लान का फायदा उठाकर अपनी डेटा जरूरतें पूरी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- लिमिटलेस डेटा प्लानआजकल क्रिकेट और वेब सीरीज का चलन जोरों पर है, ऐसे में लोग घंटों-घंटों इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में वीआई का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान उनके लिए ही है, जहां बिना लिमिट के वह खूब डेटा खर्च कर सकते हैं। ग्राहकों को बता दूं कि एयरटेल और जियो भी 349 रुपये का प्रीपेड डेटा रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसमें कई आकर्षक ऑफर हैं। ये भी पढ़ें- एयरटेल और जियो का आकर्षक प्लानएयरटेल के 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर यूजर को 28 दिन के लिए प्रतिदिन 2 जीबी के हिसाब से 56 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ भी उठा सकते हैं। एयरटेल इस रिचार्ज प्लान के साथ एक महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और वींक म्यूजिक का लाभ मिलता है। वहीं 349 रुपये के जियो के रिचार्ज प्लान पर 28 दिन के लिए प्रति दिन 3 जीबी डेटा, दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट और 100 मेसेज का लाभ मिलेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3orlOVR
0 Comments