
नई दिल्ली Wifi को अब आप प्रीबुक कर सकते हैं। इस टैब को ऐमजॉन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से प्री-बुक किया जा सकता है। टैब A7 केवल WiFi वेरियंट में आता है। कंपनी ने इसके LTE वेरियंट को फिलहाल लॉन्च नहीं किया है। गैलेक्सी टैब A7 के वाई-फाई वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसके LTE वेरियंट 21,999 रुपये का है। कंपनी इस टैब की प्री-बुकिंग पर ऑफर के तहत 3749 रुपये की कीमत वाले बुक कवर को 1875 रुपये में ऑफर कर रही है। इसे साथ ही अगर आप इस टैब तो ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर करते हैं, तो आपको 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा। गैलेक्सी टैब A7 के स्पेसिफिकेशन्स टैब में 20001x1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.4 इंच का WUXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। 16M कलर डेप्थ के साथ आने वाले इस डिस्प्ले में आपको TFT पैनल मिलेगा। 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस टैब में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। टैब की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस टैब में ऑटो-फोकस फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा बिना फ्लैश के आता है। बात अगर सेल्फी की करें तो इस टैब में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 476 ग्राम के वजन वाले इस टैब में 7040mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिल जाते हैं। ओएस की बात करें तो यह टैब ऐंड्रॉयड पर बेस्ड One UI 2.5 पर काम करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/30qXXLD
0 Comments