नई दिल्ली दक्षिण कोरिया का दिग्गस कंपनी सैमसंग अपने स्मार्टफोन रेंज को तेजी से बढ़ा रही है। इसी कड़ी में अब Galaxy S21 और S30 सीरीज लाने की तैयारी में है। बीते दिनों इन सीरीज का पहला अनऑफिशल लुक सामने आया था। इसमें कहा गया था कि इनमें फटॉग्रफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, लेटेस्ट अपडेट में दावा किया जा रहा है कि S21/S30 Ultra के रियर में LED फ्लैश के साथ 5 कैमरे लगे हैं। मिल सकता है अलग सेंसर OnLeaks की एक रिपोर्ट में सैममोबाइल के हवाले से कहा गया है कि सैमसंग S21/30 अल्ट्रा सीरीज में या तो पेंटा रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है या फिर एक अलग सेंसर के साथ चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। फोन के इस कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में DVT (डिजाइन ऐंड वैलिडेशन टेस्ट) में पता चला। इसे प्रॉडक्शन से पहली वाली स्टेज के तौर पर भी जाना जाता है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा जैसा सेटअप लीक में Galaxy S21/30 अल्ट्रा के नए CAD रेंडर को भी शेयर किया गया है। शुरुआती रेंडर्स की तरह इसमें भी दो एज और राउंड कॉर्नर के साथ रेक्टैंगल डिजाइन को दिखाया गया है। नए डिजाइन में दिखाया गया कैमरा सेटअप गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा से मेल खाता दिख रहा है। फोन में दिए गए अलग सेंसर के बारे में कहा जा रहा है कि यह टाइम-ऑफ-फ्लाइट की बजाय टेलिफोटो लेंस हो सकता है। मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स फोन में S21/S30 सीरीज में तीन वेरियंट ला सकती है। इसमें वनीला, प्लस और एक अल्ट्रा वेरियंट हो सकता है। अफवाहों की मानें तो यह सीरीज जनवरी 2021 में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज के फोन ब्लैक, वॉयलेट और सिल्वर कलर ऑप्शन में आ सकते हैं। लीक स्पेसिफिकेशन्स में बताया गया था कि इस फोन में 6.8 इंच का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह एक 2K डिस्प्ले होगा जो 120/144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। सीरीज के फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 60 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। प्रोसेसर के तौर पर इनमें स्नैपड्रैगन 875 या Exynos 2100 SoC देखने को मिल सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2HJEjUC
0 Comments