नई दिल्ली टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से पॉप्युलर बजट C-सीरीज के कई डिवाइसेज इस साल लॉन्च किए गए हैं। कंपनी जिन नए बजट डिवाइसेज को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लाई है, उनमें Realme C15 भी शामिल है। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ भी ला सकता है। Realme C15 Qualcomm Edition जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है और इससे जुड़े डीटेल्स सामने आए हैं। Realme C15 को कंपनी की ओर से अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस कंपनी MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ लेकर आई है। टिप्सटर मुकुल शर्मा की ओर से दावा किया गया है कि ब्रैंड अब Realme C15 Qualcomm Edition भी भारत में ला सकता है। टिप्सटर की ओर से चिपसेट का नाम नहीं बताया गया है लेकिन कलर ऑप्शंस से जुड़े डीटेल्स जरूर शेयर किए गए हैं। पढ़ें: बाकी फोन्स में भी नया चिपसेट टिप्सटर की मानें तो कंपनी इस डिवाइस का Qualcomm Edition दो कलर ऑप्शंस- पावर ब्लू और पावर सिल्वर में लेकर आएगी। इसके अलावा नए फोन के दो वेरियंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB उतारे जाएंगे। एक इंटरव्यू में रियलमी इंडिया CEO माधव सेठ ने यह बात कही भी थी कि अगर कस्टमर्स की डिमांड हुई तो कंपनी C11, C12 और C15 के क्वालकॉम वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। ऐसे में कंपनी बाकी डिवाइसेज भी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ ला सकती है। पढ़ें: Realme C15 के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम के साथ आता है। फोन के 64 जीबी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर और रेट्रो सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले फोन की 6000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Ti9rNs
0 Comments