Poco C3 स्मार्टफोन में होगा 13 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप, अगले हफ्ते लॉन्च

नई दिल्ली पोको अगले हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। पोको C3 की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट को कंपनी ने अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कंपनी ने ट्वीट किया टीजर कंपनी ने इस अपकमिंग फोन का एक टीजर भी रिलीज किया है। इसमें बताया गया है कि फोन के पैक पैनल पर लेफ्ट साइड में चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के अलावा इसमें एक मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। लॉन्च से पहले आ सकते हैं और डीटेल कैमरा मॉड्यूल के नीचे पोको की ब्रैंडिंग दी गई है। हालांकि, अभी देखना बाकी है कि फाइनल प्रॉडक्ट में यह बैजिंग रहेगी या नहीं। फोन के निचले हिस्से में टेक्सचर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। माना जा रहा है कि 6 अक्टूबर से पहले कंपनी इस फोन से जुड़े और डीटेल्स को शेयर करेगी। 9,999 रुपये हो सकती है कीमत हाल में सामने आए पोको C3 को रिटेल पैकेज में पता चल गया था कि यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। पैकेज पर फोन की MRP 10,999 रुपये थी। उम्मीद की जा रही इस फोन की सेलिंग प्राइस 9,999 रुपये हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह कुछ महीने पहले लॉन्च हुए Redmi 9C का रीबैज वर्जन होगा। रेडमी 9C के खास फीचर रेडमी 9C में 6.53 इंच के IPS LCD पैनल के साथ हीलियो G35 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2SkfArI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट