Nokia के स्मार्टफोन नंबर 1, बिल्ड क्वॉलिटी और अपडेट में टॉप कंपनियों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली नोकिया के मोबाइल फोन लेने की एक और वजह सामने आई है। हाल में आई काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार नोकिया के स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर-सिक्यॉरिटी अपडेट, बिल्ड क्वॉलिटी और ड्यूरेबिलिटी में नंबर 1 हैं। इस साल आए नोकिया के सभी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं। इस लिस्ट में नोकिया के बाद वनप्लस, सैमसंग, रियलमी, शाओमी, हुवावे, ओप्पो, लेनोवो, एलजी और वीवो का नाम है। हर महीने मिलता है सिक्यॉरिटी पैच काउंटरपॉइंट के एक ऐनालिस्ट ने बताया कि एचएमडी ग्लोबल की मोबाइल फोन प्रॉडक्ट लाइन को दूसरे ब्रैंड्स से ज्यादा रैंकिंग इसलिए मिली है क्योंकि इनके डिवाइसेज को हर महीने सिक्यॉरिटी पैच मिलता है। इस मामले में नोकिया के बाद वनप्लस का नाम आता है। वनप्लस के करीब 90 प्रतिशत डिवाइसेज को हर महीने सिक्यॉरिटी पैच मिलता है। सैमसंग, हुवावे डिवाइसेज को तीन महीने पर अपडेट सिक्यॉरिटी पैच देने के मामले में सैमसंग और हुवावे का स्कोर क्रमश: 22 और 29 प्रतिशत रहा। इसका मतलब हुआ कि इन दोनों कंपनियों के डिवाइसेज को हर तीन महीने में सिक्यॉरिटी पैच अपडेट मिलता है। बात अगर रियलमी और शाओमी की करें तो इनका परफॉर्मेंस सैमसंग और हुवावे से थोड़ा बेहतर रहा। रियलमी और शाओमी के दो-तिहाई स्मार्टफोन्स को मंथली सिक्यॉरिटी अपडेट दिया जाता है। एचएमडी ग्लोबल की टेस्टिंग का तरीका सबसे टफ काउंटपॉइंट की रिसर्च में कहा गया है कि एचएमडी ग्लोबल की टेस्टिंग की प्रक्रिया इंडस्ट्री में सबसे कठोर मानी जाती है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के असोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, 'बिल्ड क्वॉलिटी क्राइटीरिया को कई आधार पर चेक किया जाता है जिसमें रोबस्टनेस, फोर्स मेजरमेंट, ड्रॉप इंपैक्ट, थर्मल टेस्ट के साथ और भी कई चीजें शामिल हैं।' तरुण ने यह भी बताया कि नोकिया की बिल्ड क्वॉलिटी का पता आने वाले समय में और अच्छे से चलेगा क्योंकि इस वक्त ग्लोबल डिवाइस रिप्लेसमेंट का साइकिल लंबा होते हुए 30 महीने पर पहुंचने वाला है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jAy5DE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट