iPhone के बैक में छिपा है कमाल का बटन, बहुत लोग नहीं जानते इस्तेमाल

नई दिल्ली। ऐपल ने अपने iPhone स्मार्टफोन्स में एक नया बटन जोड़ा है, जिसके बारे में अभी बहुत ही कम यूजर्स को पता है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 के जरिए ना सिर्फ सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, बल्कि एक हार्डवेयर फीचर को भी जोड़ा है। हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी ने कोई फिजिकल बटन दिया है, तो ऐसा नहीं है। दरअसल ऐपल ने Back Tap नाम का फीचर जारी किया है। इसके जरिए आईफोन का बैक पैनल टच सेंसिटिव बना गया है। यानी आपके आईफोन का बैक पैनल एक बटन में परिवर्तित हो जाता है। यूजर्स बैक पैनल पर टैप करके फोन से ढेर सारे काम करा सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको बैक पैनल का कोई खास हिस्सा टैप नहीं करना, बल्कि पूरा बैक पैनल ही एक बटन में बदल जाता है। इस फीचर की बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई इसलिए अधिकतर यूजर्स इससे अनजान हैं। ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल इस कमाल के फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर Back Tap फीचर ऑन करना होगा। इसके लिए settings में जाकर Accessibility में जाएं और फिर Touch सेक्शन में जाएं। थोड़ा नीचे जाने पर आपको Back Tap ऑप्शन दिखाई देगा। इसे टर्न ऑन कर लें। अब आपको दो विकल्प दिए जाएंगे- Double Tap और Triple Tap. इनमें से कोई एक विकल्प चुनने के बाद आपको कुछ फीचर्स की लिस्ट दी जाएगी, जिनको आप बैक पैनल के जरिए एक्सेस कर पाएंगे। उदाहरण के लिए अगर आप Lock Screen ऑप्शन चुनते हैं तो आप बैक पैनल पर दो या तीन पर टैप करके स्क्रीन लॉक कर सकते हैं। इसी प्रकार आप चाहें तो बैक पैनल से ही स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37ZrmRx

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट