डाउनलोड करने से पहले Apps कीजिए Compare, गूगल प्ले स्टोर का नया फीचर

नई दिल्ली। आप स्मार्टफोन या कोई और प्रॉडक्ट खरीदने से पहले अक्सर इसे कंपेयर करते होंगे। लेकिन क्या किसी ऐप को डाउनलोड करने से पहले ऐसा किया है। अगर ऐप कंपेयर किया भी होगा तो उसके लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी होगी। गूगल आपके इस काम को आसान बनाने जा रहा है। दरअसल पर एक नया फीचर आ गया है जो यूजर्स को एक जैसे ऐप्स कंपेयर करके दिखाता है। इससे यूजर अपने जरूरत के हिसाब से सही ऐप चुन पाते हैं। Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, Compare apps सेक्शन गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप पर जाने के बाद पेज में नीचे की तरफ दिया गया है। यह पेज पर Similar apps सेक्शन के ठीक नीचे मिलेगा। गूगल प्ले स्टोर के इस नए फीचर का फायदा सीधा ऐंड्रॉयड यूजर्स को होने वाला है। प्ले स्टोर पर कोई ऐप चुनने के लिए पहले से ही रेटिंग और रिव्यूज की सुविधा मिलती थी। हालांकि ऐप कंपैरिजन आ जाने से इसे चुनना और भी आसान हो जाएगा। इस तरह काम करेगा फीचर ऐप कंपैरिजन सेक्शन में एक जैसे ही पॉप्युलर ऐप्स की लिस्ट दिखाई जाएगी। किसी ऐप को इसे इस्तेमाल करने में होने वाली आसानी, ऑफलाइन प्लेबैक और कास्टिंग जैसे तथ्यों पर कंपेयर किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल यह फीचर कुछ पॉप्युलर मीडिया प्लेयर्स तक ही सीमित है। गूगल प्ले स्टोर का यह फीचर ऐप के वर्जन 22.4.28 पर उपलब्ध है। इस फीचर के आ जाने से अब यूजर्स को ऐप का लंबा डिसक्रिप्शन और यूजर रिव्यूज पढ़ने, या डाउनलोड करके डेमो लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34Mw4Qo

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट