नई दिल्ली गूगल के प्ले स्टोर पर आने से पहले ऐप्स कई तरह के सिक्यॉरिटी चेक से गुजरते हैं, इसके बाद भी कई ऐसे ऐप्स इसपर पहुंच जाते हैं, जो यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। गूगल ऐसे किसी भी ऐप के बारे में पता चलते ही उसे प्ले स्टोर से हटा देता है और अब तीन ऐप्स के साथ ऐसा किया गया है। बच्चों के ये तीन ऐप्स उनका डेटा चुरा रहे थे और डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) की ओर से इसे लेकर चिंता जताई गई थी। आपको भी फौरन ये ऐप्स अपने फोन से डिलीट कर देने चाहिए। IDCA ने पाया कि ये तीन ऐप्ल यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे थे और इन ऐप्स को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में साफ है कि ये ऐप्स बच्चों रा डेटा कलेक्ट कर रहे थे और गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। माना जा रहा है कि ऐप्स की ओर से कलेक्ट किया गया डेटा थर्ड पार्टीज को लीक किया जा रहा था। इन ऐप्स के नाम Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay हैं। पढ़ें: गूगल ने तुरंत लिया ऐक्शन वेबसाइट ने इन ऐप्स के बारे में गूगल को भी जानकारी दी, जिसके बदले गूगल ने कहा, 'हम कन्फर्म कर रहे हैं कि रिपोर्ट में शामिल किए गए ऐप्स को हटा दिया गया है। जब भी हमें किसी ऐसे ऐप का पता चलता है, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करता है, हम ऐक्शन लेते हैं।' IDCA प्रेजिडेंट क्वांटिन पल्फ्रे ने इस बारे में TechCrunch से कहा, 'हमारी रिसर्च में सामने आया कि इन ऐप्स की डेटा प्रैक्टिसेज कुछ गंभीर सवाल खड़े करती हैं और चिंताजनक हैं।' पढ़ें: फौरन डिलीट कर दें ऐप्स तीनों ऐप्स किस तरह का डेटा कलेक्ट कर रहे थे, यह बात सामने नहीं आई है। हालांकि, बच्चों का डेटा कलेक्ट करने वाले ऐप्स को लेकर गूगल और ऐपल दोनों के नियम काफी कड़े हैं। बच्चों का डेटा कलेक्ट करने के अलावा थर्ड पार्टीज के साथ शेयर करने और कंट्रोल करने के राइट्स भी ऐप्स को नहीं दिए जाते। ऐसा पहली बार नहीं है, जब गूगल की ओर से ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है। पहले भी गूगल ऐसे ऐप्स को हटाता रहा है और यूजर्स को भी ऐसे ऐप्स फौरन डिलीट करने की सलाह दी जाती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2HviBDN
0 Comments