अब देशभर में 399 रुपये वाले एयरटेल प्लान का मजा, 40GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

नई दिल्ली Bharti ने एक बार फिर अपना 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस बार के 399 रुपये वाले प्लान को ज्यादा टेलिकॉम सर्किल में ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपनी लिस्टिंग से यह प्लान हटा दिया था और चुनिंजा सर्किल में ही इसे ऑफर किया जा रहा था। लेकिन लगता है कि प्लान आने के बाद को टक्कर देने के लिए अब कंपनी ने 399 रुपये वाला प्लान सभी सर्किल में लागू कर दिया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान के 399 रुपये वाले जियो पोस्टपेड प्लस प्लान को टक्कर देगा। टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट में एयरटेल द्वारा सभी सर्किल में 399 रुपये के इस प्लान को लॉन्च करने की जानकारी दी गई। 399 रुपये वाला एयरटेल पोस्टपेड प्लान बता दें कि 399 रुपये वाला यह प्लान एक बेस पोस्टपेड प्लान है। रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के एयरटेल यूजर्स ने बताया कि उन्होंने Airtel thanks ऐप में इस प्लान को देखा। 399 रुपये वाले एयरटेल प्लान में 40GB 3G/4G डेटा के साथ 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी फ्री है। इस पोस्टपेड प्लान में Wynk Music और Shaw Academy के अलावा 1 साल के लिए Airtel Xstream Premium सब्सक्रिप्शन भी जिया जा रहा है। यूजर्स को फ्री हैलोट्यून्स और फास्टैग ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये कैशबैक भी मिलता है। बता दें कि एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को कोई अतिरिक्त कनेक्शन जोड़ने का मौका नहीं मिलता है। एयरटेल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सिर्फ 499 रुपये और इससे ज्यादा के प्लान लेने वाले यूजर्स को ही ‘Priority Service’ मिलेगी। 399 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को ‘Priority Service’ नहीं मिलेगी। जैसा कि हमने बताया कि 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को जियो के 399 रुपये वाले प्लान से टक्कर मिलेगी। दोनों प्लान्स में मिलने वाले फायदे लगभग एक जैसा ही हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ixzo5W

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट