नई दिल्ली। रिलायंस JioFiber और अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लेकर आई है। 449 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये प्लान चुनिंदा शहरों में 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इन्हें Bharat Fiber प्लान नाम दिया है। इनकी कीमत 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1499 रुपये है। कंपनी ने इन प्लान्स को प्रमोशनल तौर पर शुरू किया है, जो फिलहाल 90 दिन के लिए वैलिड होंगे। BSNL का ₹449 वाला ब्रॉडबैंड प्लानयह भारत फाइबर का बेसिक प्लान है। इसमें यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB (3300GB) डेटा मिलता और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस की रह जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। यह प्लान 'अंडमान एंड निकोबार' सर्किल को छोड़कर बाकी जगह लागू होगा। BSNL का ₹799 वाला ब्रॉडबैंड प्लानलिस्ट में दूसरा प्लान 799 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB (3300GB) डेटा मिलता है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस की रह जाती है। कंपनी कोई भी लॉग्न-टर्म प्लान ऑफर नहीं कर रही है। BSNL का ₹999 वाला ब्रॉडबैंड प्लानयह भारत फाइबर का प्रीमियम प्लान है, जिसका मुकाबला जियोफाइबर के 999 रुपये वाले प्लान से है। इसमें यूजर्स को 200 Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB (3300GB) डेटा मिलता है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस की रह जाती है। प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। BSNL का ₹1,499 वाला ब्रॉडबैंड प्लानयह सबसे आखिरी भारत फाइबर प्लान है। इसमें इसमें यूजर्स को 300 Mbps की स्पीड के साथ 4TB (4000GB) डेटा मिलता है। हालांकि कुछ शहरों में अधिकतम 200Mbps की ही स्पीड मिल पा रही है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 4 एमबीपीएस की रह जाती है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar की प्रीमियम मेंबरशिप भी साथ में मिलती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2RZntTz
0 Comments