नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन नजदीक है, ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स और पर सेल आने वाली हैं। दोनों ही वेबसाइट्स ने सेल का ऐलान करते हुए इसकी एक झलकी भी पेश की है। ऐमजॉन पर और फ्लिपकार्ट पर The Big Billion Days सेल का आयोजन किया जाएगा। सेल की तारीख के बारे में तो नहीं बताया गया, हालांकि यह जरूर दिखाया गया है कि इस दौरान डिस्काउंट के साथ ढेरों ऑफर्स मिलने जा रहे हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर छूट ऐमजॉन सेल में ग्राहकों को HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलने जा रहा है। वहीं, फ्लिपकार्ट SBI, ICICI, HDFC जैसे बैंकों के साथ मिलकर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा देगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और अक्सेसरीज पर 80% तक छूट में इलेक्ट्रॉनिक्स और अक्सेसरीज पर 80% तक छूट मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर्स और हर दिन नई डील्स मिलेंगी। वहीं, ऐमजॉन ने इस पर 70 फीसदी तक की छूट देने का वादा किया है। टीवी और अपलायंसेस पर भी दोनों वेबसाइट शानदार छूट देने वाली हैं। इनके लिए जल्दी शुरू हो जाएगी डील्स फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान हर दिन सुबह 8 बजे, शाम 4 बजे और रात 12 बजे Crazy Deals का आयोजन होगा, जहां टॉप ब्रैंड्स, मोबाइल और टीवी पर अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर Flipkart plus मेंबर्स और ऐमजॉन पर प्राइम मेंबर्स के लिए सेल बाकी यूजर्स के मुकाबले जल्दी शुरू हो जाएगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kS1qdL
0 Comments