हो गया कन्फर्म, 8 अक्टूबर को लॉन्च होगा Samsung Galaxy F41

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत में जल्द ही स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। अब यह कन्फर्म हो गया है। के गैलेक्सी F41 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में 8 अक्टूबर को होने जा रही है। साउथ कोरियन ब्रैंड सैमसंग इस फोन के जरिए स्मार्टफोन की नई F-सीरीज शुरू करने जा रही है। कंपनी कुछ दिन से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका टीजर जारी कर रही थी। इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। Flipkart पर का एक डेडिकेटेड पेज लाइव हो गया है। यहीं पर लॉन्चिंग तारीख और फोन की कुछ जानकारी दी गई है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 8 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे की जाएगी। 6000mAh की बैटरी और तीन रियर कैमरे फ्लिपकार्ट पेज पर फोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी और सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में आगे की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच भी देखने को मिलेगी। इसमें फटॉग्रफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी साफ देखा जा सकता है। फोन की संभावित कीमत और अन्य फीचर्स टिप्स्टर इशान अग्रवाल के मुताबिक, फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में आएगा। इसमें ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम मिल सकती है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है। यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iZ40hA

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट