नई दिल्ली स्मार्टफोन ने अपनी बिल्ड-क्वॉलिटी का शानदार नमूना पेश किया है। हाल में एक शाओमी फैन ने अपने रेडमी नोट 8 एक्सपीरियंस को शेयर किया। फैन ने बताया कि उसका फोन गलती से एक बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से पानी में गिर गया था। इसमें चौंकाने वाली यह रही कि इतनी उंचाई से गिरने के बाद भी फोन सही तरीके से काम कर रहा था। फैन ने बताया फोन गिरने के बाद जब वह फोन को उठाने पहुंचा तो वह ऑन था और काम कर रहा था। हालांकि, इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद फोन को फिजिकल डैमेज जरूर हुआ। ऊंचाई से गिरने के कारण फोन को जोरदार इंपैक्ट झेलना पड़ा था। इस कारण फोन का डिस्प्ले पूरी तरह से क्रैक हो गया था, लेकिन कमाल की बात यह रही कि टच फंक्शन सही तरह से काम कर रहा था। इसके अलावा फोन थोड़ा सा बेंड हो गया था और दिखने में यह कर्व्ड स्क्रीन वाला हैंडसेट लगने लगा था। शाओमी के फाउंडर और चेयरमैन ली जून ने एक पोस्ट शेयर करके रेडमी नोट 8 की क्वॉलिटी की तारीफ की। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि रेडमी नोट 8 की कारीगरी के तुलना नोकिया से की जा सकती है। फोन को हुए नुकसान के बारे में उन्होंने कहा कि इसके कैमरा में पानी घुस गया था और फोन की स्क्रीन लीक कर रही थी। इसके अलावा फोन के सारे फंक्शन और टत सही ढंग से काम कर रहे थे। रेडमी नोट 8 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है। क्वॉड रियर कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32tWzaY
0 Comments