नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार की नंबर वन कंपनी ने हाल ही में स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी देश में एक और सस्ता स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन को वाईफाई से जुड़ी वेबसाइट WiFi Alliance से सर्टिफिकेशन मिल गया है। इससे स्मार्टफोन के जल्द भारत में लॉन्च होने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि रेडमी 9A स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में रेडमी 9 और रेडमी 9C के साथ पहले ही आ चुका है। हालांकि भारतीय बाजार में इसे थोड़े-बहुत बदलाव के साथ लाया जा सकता है। क्या होगी रेडमी 9A की खासियत यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करेगा। वहीं, ग्लोबल वेरियंट में MIUI 11 दिया गया था। नए यूजरइंटरफेस MIUI 12 में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर मिल सकता है। 5,000mAh की मिलेगी बैटरी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 34 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 38 घंटे का टॉकटाइम और 14 घंटे की गेमिंग के साथ आती है। कैसा होगा कैमरा फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा, जो ऑटो फोकस, HDR, AI पोर्ट्रेट मोड, AI ब्यूटी और फेस रेकग्निशन जैसे फीचर्स के साथ आएगा। वहीं, इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा। फ्रंट कैमरे में भी HDR, AI पोर्ट्रेट मोड, AI ब्यूटी, स्क्रीन फ्लैश, सेल्फी टाइमर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31ToUqX
0 Comments