नई दिल्ली स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन और mi.com से खरीदा जा सकता है। बजट सेगमेंट का यह स्मार्टफोन दो रियर कैमरे और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। रेडमी 9 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का एचडी+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 4जीबी रैम वाले इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G35 SoC प्रोसेसर मिलता है। ओएस की बात करें तो ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 ऑफर किया जा रहा है। फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए दो कैमरे लगे हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी की जहां तक बात है तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। फोन 10 वॉट की चार्जिंग सपॉर्ट करता है। कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज कलर ऑप्शन में आने वाले इस की थिकनेस 9mm है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 9 में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन की खास बात है कि यह 3.5mm ऑडियोजैक के साथ आता है। शाओमी ने इस फोन को मार्केट में रियलमी C12 और सैमसंग गैलेक्सी M01s की टक्कर में लॉन्च किया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lAZU0H
0 Comments