नई दिल्ली टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से पावरफुल Realme X7 सीरीज अगले महीने लॉन्च की जाएगी। 1 सितंबर को इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स का लॉन्च कन्फर्म हो गया है लेकिन एक तीसरा डिवाइस भी इस सीरीज का हिस्सा बन सकता है। ऑनलाइन इवेंट में कंपनी Realme X7, X7 Pro और X7 Pro Player Edition लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही Realme X7 Pro से जुड़े कई डीटेल्स और उसकी कीमत सामने आ गई है। चाइनीज सोशल साइट Weibo पर शेयर की गई एक इमेज से पता चला है कि Realme X7 Pro की कीमत 2,299 चाइनीज युआन हो सकती है, जो करीब 24,700 रुपये के बराबर है। यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है लेकिन फोन के कई वेरियंट्स इंडियन मार्केट में उतारे जा सकते हैं, जिनकी कीमत अभी सामने नहीं आई है। दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। पढ़ें: इतनी हो सकती है कीमत लीक्स में कहा गया है कि X7 Pro को भारत में 7 Pro नाम से उतारा जा सकता है, ऐसे में Realme 7 Pro की कीमत 24,000 रुपये के आसपास हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो पहली बार कंपनी की नंबर सीरीज 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिवाइस लेकर आएगी। इससे पहले लॉन्च किए गए Realme 6 Pro की कीमत GST के चलते हुए प्राइस हाइक के बाद भी करीब 18,000 रुपये है।
सोनी का फ्लैगशिप कैमरा टिप्सटर की ओर से X7 Pro से जुड़े कुछ और डीटेल्स भी Weibo पर शेयर किए गए। TENAA लिस्टिंग सामने आया है कि फोन के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेंसर मिल सकता है और इसमें Sony IMX686 सेंसर मिलेगा। इसका मतलब है कि Realme X7 Pro सोनी के फ्लैगशिप कैमरा सेंसर वाला पहला डिवाइस हो सकता है। माना जा रहा है कि सोनी का यह सेंसर लो-लाइट में Samsung GW1 सेंसर से बेहतर परफॉर्म करेगा। पढ़ें: ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस प्राइमरी सेंसर के अलावा Realme X7 Pro और X7 दोनों में ही एक 8 मेगापिक्सल और 2-2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिल सकते हैं। Realme X7 में प्राइमरी सेंसर कौन सा होगा, यह बात अभी सामने नहीं आई है। बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme X7 Pro में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले पंच-होल के साथ मिलेगा। इसका रेजॉलूशन 1080p मिलेगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपॉर्ट करेगा। इसमें 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।
सोनी का फ्लैगशिप कैमरा टिप्सटर की ओर से X7 Pro से जुड़े कुछ और डीटेल्स भी Weibo पर शेयर किए गए। TENAA लिस्टिंग सामने आया है कि फोन के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेंसर मिल सकता है और इसमें Sony IMX686 सेंसर मिलेगा। इसका मतलब है कि Realme X7 Pro सोनी के फ्लैगशिप कैमरा सेंसर वाला पहला डिवाइस हो सकता है। माना जा रहा है कि सोनी का यह सेंसर लो-लाइट में Samsung GW1 सेंसर से बेहतर परफॉर्म करेगा। पढ़ें: ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस प्राइमरी सेंसर के अलावा Realme X7 Pro और X7 दोनों में ही एक 8 मेगापिक्सल और 2-2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिल सकते हैं। Realme X7 में प्राइमरी सेंसर कौन सा होगा, यह बात अभी सामने नहीं आई है। बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme X7 Pro में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले पंच-होल के साथ मिलेगा। इसका रेजॉलूशन 1080p मिलेगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपॉर्ट करेगा। इसमें 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EI9UnZ
0 Comments