भारत से पहले यहां लॉन्च हो गया Realme C12, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन और लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों ही कम कीमत वाले स्मार्टफोन होंगे, जिन्हें भारतीय बाजार में 18 अगस्त को उतारा जाएगा। हालांकि भारत से पहले कंपनी ने को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इससे फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। बता दें कि इससे पहले इंडोनेशिया में ही कंपनी रियलमी सी15 भी ला चुकी है। डिजाइन और डिस्प्ले स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। नए रियलमी C12 का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक रियलमी C15 जैसे ही हैं। फोन में सी15 की तरह ही मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरियंट 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज में आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैसा है कैमरा फटॉग्रफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो रिवर्स चार्जिंग और 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। क्या है कीमत इंडोनेशिया में रियलमी सी 12 की कीमत 1,899,000 इंडोनेशियाई रुपइया (करीब 9600 रुपये) है। इसकी पहली सेल 16 अगस्त को होगी, जहां डिस्काउंट के रूप में इसे 1,749,000 इंडोनेशियाई रुपइया (करीब 8,900 रुपये) में मिल रहा है। स्मार्टफोन दो कलर- कॉरल रेड और मरीन ब्लू में आता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Q7fYJn

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट