नई दिल्ली। भारत में 3 सितंबर को रियलमी अपनी 7-सीरीज को लॉन्च करने वाली है। सीरीज के दो स्मार्टफोन और लाए जाएंगे। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। एक मशहूर टिप्स्टर ने ट्विटर पोस्ट में बताया कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 4,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट भी दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं फोन की और ज्यादा डीटेल्स- Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुलHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाला होगा। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में पंच-होल दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में आएगा- 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज। कैसा होगा कैमरा कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो एक Sony IMX682 सेंसर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो 85 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला लेंस है। भारत की सबसे फास्ट चार्जिंग कंपनी टीजर में ही खुलासा कर चुकी है कि फोन की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। रियलमी की मानें, तो यह भारत की सबसे फास्ट चार्जिंग तकनीक है। इसके अलावा फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिल सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34BSPqR
0 Comments